जो काम हमारे मोदी जी कर रहे हैं, ऐसा काम कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं कर सकता है-राजेश्वरी

by | Jul 29, 2021 | चमोली, राजनीति | 0 comments


पोखरी। पोखरी में भाजपा की 60 वर्षीय पदाधिकारी राजेश्वरी किमोठी ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित उनके कांग्रेस में जाने की खबर को निराधार बताया है। कहा कि मैने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है, मैं बीजेपी की कट्टर सिपाई हूं, मैं क्यूं जाऊं कांग्रेस में, जब तक मुझ पर प्राण रहेगा, तब तक बीजेपी में रहूंगी, मेरे बिना मेरे पूछे कैसे कांग्रेस में जाने की बात कह रहे हैं। जो काम हमारे मोदी जी ने कर दिखाया,उतना काम कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं कर सकता है। 
हमारे मोदी जी उतना दे रहे हैं, कह रहे हैं क्या दे रहा तुम्हारा मोदी, ऐसा काम कोई भी दूसरा प्रधानमंत्री नहीं कर सकता है। मैं गई थी कांग्रेस के कार्यक्रम में, लेकिन जनता की समस्याओं को लेकर गई थी, सलना से बंगथल तक सड़क किनारे लेट देनी होगी और यहां गदेरे पर पुल निर्माण करना होगा। लेकिन एक समाचार पत्र ने मेरे कांग्रेस में शामिल होने की बात छापी है, जो कि गलत है। हम निष्पक्ष भाव से जनता की सेवा करते हैं। वर्ष 2009 से 2014 तक गांव में मनरेगा कार्य करवाया, हम निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में लगे हैं। लेकिन अब कांग्रेस के लोग गलत-गलत प्रचार कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!