– चमोली। प्रसिद्घ लोक गायक अंजलि रमोला नेगी की आवाज और राहुल सिंह की संगीत की धुन के साथ बाजार में पंडित जी 2 एलबम धूम मचा रही है। यह एलबम ब्राह्मण जाति के लिए समर्पित है। एलबम में ब्राह्मण के आतित्थ्य सत्कार और सम्मान पर गीत फिल्माया गया है। एनआर फिल्म्स (मां बाला सुंदरी) टीम की ओर से एलबम का निर्माण किया गया है। इसके निर्माता नरेंद्र राणा, टीम डायरेक्टर टीकांबर राणा, मैनेजमेंट उपेंद्र राणा, कैमरामेन रवि डोबरियाल और एडिटर/चैनल मैनेजमेंट राहुल कठैत हैं।