धनाड्य हैं और बीपीएल राशन कार्ड है तो होगा मुकदमा साथ ही राशन की वसूली–

by | May 21, 2022 | कार्रवाई, देहरादून | 0 comments

 पढ़ें कौन-कौन होंगे राशन कार्ड के पात्र लाभार्थी, सस्ते गल्ले की दुकानों के बाहर चस्पा होगी उपभोक्ताओं की सूची– 

देहरादूनः प्रदेशभर में फर्जी और अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ मुकदमा होगा। यदि 31 मई तक भी राशन कार्ड जमा नहीं किया गया तो एक जून से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 या आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी। अभी तक उपभोग किए राशन के पैसे की भी वसूली होगी। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वृद्घावस्था, किसान निधि, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता पेंशन धारकों के कार्ड पेंशन की वजह से रद्द नहीं होंगे। यदि उनके परिवार की मासिक आय में वृद्घि हुई है तो उन्हें बीपीएल या अंत्योदय राशन कार्ड छोड़ना होगा। पात्रता के लिए कुल मासिक आय का मानक 15000 है, ज‌बकि मासिक पेंशन 1500 है।   

 जिस गांव का राशन कार्ड रद्द होगा, वह कार्ड उसी गांव के पात्र (निर्धन) व्यक्ति के नाम कर दिया जाएगा। यदि उस गांव में इस कार्ड के लिए कोई पात्र परिवार नहीं है तो पड़ोस के गांव के पात्र परिवार को वह कार्ड दे दिया जाएगा। सस्ते गल्ले की दुकानों के बाहर बीपीएल यानि प्राथमिक परिवार, अंत्योदय और राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों की सूची चस्पा की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल होने के लिए उनकी पात्रता एवं मासिक आय का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उचित दर की दुकान पर टोल फ्री नंबर 1967 का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 

error: Content is protected !!