रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आखिरकार केदार बाबा की डोर लग ही गई। शुक्रवार को यानि 30 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। रूद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह पौने सात बजे कार से प्रस्थान कर 6 बजकर 55 मिनट पर जीटीएस हेलीपेड देहरादून पहुंचेंगे। सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे और 7 बजकर 45 मिनट पर केदारनाथ पहुंचेंगे। वे करीब डेढ़ घंटे तक धाम में केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे केदारनाथ से जीटीसी हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव डा. एसएस संधु भी मौजूद रहेंगे।