नई टिहरी। जनपद के हिंडोलाखाल क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई, जब एक युवक और एक युवती पेड़ पर रस्सी के सहारे लटके मिले। युवती बीते 17 जुलाई से लापता चल रही थी। परिजनों ने उसकी नाते-रिश्तेदारी में सभी जगह ढूंढखोज की, लेकिन उसका काई सुराग नहीं मिल पाया। बृहस्पतिवार को युवती और एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि युवक हरियाणा के एक होटल में काम करता था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व पुलिस की टीम पहुंची और शवों को कब्जे मे लिया गया है। मामले में पूछताछ भी चल रही है।