फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के बाद युवक की मौत-

by | Jul 30, 2021 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

देहरादून। 27 से 29 जुलाई तक देहरादून के रायपुर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चले फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान 25 किलोमीटर की रेस पूरी करने के बाद चमोली के गोपेश्वर निवासी सूरज प्रकाश पुत्र मसंतु लाल चक्कर आने के बाद नीचे गिर गया, उसे तत्काल दून अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां बृहस्पतिवार रात को उसने दम तोड़ दिया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुताबिक युवक रेस पूरी कर चुका था। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सूरज ने निर्धारित 25 किलोमीटर की रेस पूरी कर ली थी उसके बाद चक्कर आने की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। ———————रूद्रप्रयाग के जखोली निवासी पूर्व सैनिक उमेश सिंह राणा ने 2 घंटे 13 मिनट में रेस पूरी की, जबकि महिला वर्ग की ओर से रूड़की की उमा रानी ने 2 घंटा 3 मिनट में रेस पूरी की। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए वन विभाग की ओर से पुरुष वर्ग में 25 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 14 किलोमीटर रेस 4 घंटे में पूरी करने की अर्हता रखी गई थी। कुल 1539 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया। 

error: Content is protected !!