विधायक राजेंद्र भंंडारी ने की छह लाख रुपये देने की घोषणा–

by | Jun 6, 2022 | घोषणा, चमोली | 0 comments

 यहां विधायक निधि से देंगे धनराशि, मेला स्थल पर बनेगा भव्य सांस्कृतिक मंच– 

जोशीमठः उर्गम घाटी में आयोजित दो दिवसीय 25वां गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले का सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों में ग्रामीणों ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की। मेले में बदरीनाथ विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए चार लाख, राइंका उर्गम में फर्नीचर और मेला आयोजना के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घाटी की विभिन्न समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखा जाएगा। हेलंग-उर्गम सड़क के सुधारीकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में फर्नीचर के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। 

मेले में विकास विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाती है जिससे काश्तकारों को अच्छा लाभ मिलता है इस मेले में पशुपालन विभाग कृषि विभाग मत्स्य पालन विभाग स्काउट एनसीसी स्वास्थ्य विभाग बाल विकास सेवाएं स्थानीय लोक कलाकार काष्ठ शिल्प राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका  मिशन नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। 

error: Content is protected !!