चमोलीः ग्रामीणों ने खुद हटाया मलबा, सड़क की सुचारु– 

by | Jun 30, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

भारी बारिश से 12 ग्रामीण सड़कें अवरुद्घ, मीलों पैदल दूरी नाप रहे ग्रामीण– 

चमोलीः बुधवार रात को खुद सड़क से मलबा हटाकर रामणी  गांव के ग्रामीणों ने नंदानगर-रामणी सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। हालांकि बृहस्पतिवार को भारी बारिश के दौरान जगह-जगह मलबा आने से फिर वाहनों की आवाजाही थम गई है।

जनपद में 12 संपर्क मार्ग अवरुद्घ हैं। बदरीनाथ हाईवे भी सुचारु है, हालांकि सिरोहबगड़ में मलबा आने से अभी हाईवे अवरुद्घ है। जनपद में बारिश लगातार जारी है। 

नंदानगर, पोखरी, देवाल, थराली विकासखंडों में कई सड़कें मलबा आने से सड़कें बंद हैं, सड़कें अवरुद्घ होने से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

error: Content is protected !!