पठालीधार क्षेत्र की जनता के लिए किसी एमबीबीएस डॉक्टर से कम नहीं थे उदय सिंह रावत–

by | Jun 30, 2022 | रूद्रप्रयाग, स्वास्थ्य | 0 comments

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठालीधार में स्वास्थ्य कर्मी उदय सिंह रावत को सेवानिवृत्ति पर ही भावभीनी विदाई–

डडोलीः रुद्रप्रयाग जनपद के पठालीधार क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठालीधार में लंबे समय से सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मी उदय सिंह रावत (प्रचलित नाम उद्दी भाई) की सेवानिवृत्ति पर क्षेत्रीय जनता ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। अस्पताल परिसर में आयोजित विदाई समारोह में लोगों ने उनके द्वारा की गई जनसेवा का बखान किया।

लोगों के लिए उद्दी भाई किसी एमबीबीएस डॉक्टर से कम नहीं था। जब भी क्षेत्र में कोई अस्वस्थ हो जाता तो, उसके इलाज के लिए उद्दी भाई को बुला लिया जाता था। कई असहाय मरीजों के लिए उदय सिंंह रावत जीवनदाता के रुप में जाने जाते हैं। उदय सिंह रावत की पहली पोस्टिंंग रुद्रप्रयाग जनपद के अंतिम गांव रांसी- गौंडार में हुई थी। उसके बाद विभिन्न दुर्गम क्षेत्र के अस्पतालों में सेवा देने के बाद उन्होंने पठालीधार स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती दी।

36 साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्रीय जनता की भरपूर सेवा की। यही वजह रही कि उनके सेवानिवृत पर रखे विदाई समारोह में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पहुंचे। हाल ही में अस्पताल में तैनात फार्मेसिस्ट जगदंबा प्रसाद भट्ट भी मौजूद रहे। इन दोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संक्रमण से लेकर आम दिनों तक जनता की जो सेवा की वो कभी भुला देने वाली नहीं है।

जगदंबा प्रसाद भट्ट ने भी ताउम्र जनसेवा में ही अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पूरे सेवाकाल में उन्होंने तन, मन, धन से जनता की सेवा की है। बिना डॉक्टर के जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। आगे भी जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। पठालीधार, डांगी, सिनघाटा, डडोली, कोटी, सिल्ला, फलई गांव के ग्रामीणा स्वास्थ्य लाभ लेने पठालीधार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं।

error: Content is protected !!