देहरादून। सरकार क्या उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के मूड़ में तो नहीं, बोर्ड ने इसके संकेत दिए हैं। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने सोमवार को एक आदेश जार किया है, जिसमें गंगोत्री देवस्थानम और यमुनोत्री देवस्थानम में तैनात अधिकारियों को अग्रिम आदेशों तक मूल तैनाती पर वापिस जाने के लिए कहा गया है। गंगोत्री धाम हेतु मनेरी उत्तरकाशी में देवस्थानम का कार्यालय वर्ष 2020 में खोला गया।यमुनोत्री धाम हेतु भी 2020 में बड़कोट में कार्यालय खोला गया, लेकिन शुरूआत से ही चले आंदोलन के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर में देवस्थानम बोर्ड कोई दखल नहीं रख पाया। जबकि बदरीनाथ और केदारनााामें पहले से सरकारी हस्तक्षेप था।