गोपेश्वर। चमोली जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया ह। कलक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस जवानों ने नए जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर और अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट किए। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर के साथ ही कई अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया।नवनियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे रूद्रप्रयाग व रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट, काशीपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट/नगर आयुक्त तथा उद्यमसिंह नगर व पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के सम्मुख सबसे पहले चमोली जनपद में आपदा से निपटने की चुनौति होगी। साथ ही कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने, बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की मॉनेटरिंग, प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने जैसी चुनौतियां होंगी।