चमोली। सीबीएसई दसवीं का मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। चमोली जनपद में 96 प्रतिशत अंकों के साथ पीस पब्लिक स्कूल की गार्गी लिंगवाल ने टॉप किया है। पीस पब्लिक स्कूल में ८१, एसजीआरआर गोपेश्वर में ८८ और केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ में ३८ छात्र-छात्राएं सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में सम्मलित हुए। जिसमें से सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की गार्गी लिंगवाल ने ९६ प्रतिशत, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में साक्षी ने ९५.८ प्रतिशत अंक और केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ में दीक्षा ने ९४ प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है।