गोपेश्वर। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने विभिन्न गांवों में महिला मंगल दलों को सांस्कृतिक सामग्री क्रय करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 50-50 हजार रूपये की विधायक निधि को स्वीकृति दी है। पोखरी ब्लॉक के नैल-ऐंथा, सोड़ा मंगरा, संगूड़, किमोठा, कांडई, सेम सांकरी, सभिकोना, गनियाला, श्रीगढ़ व सरणा चांई के साथ ही दशोली ब्लॉक के कुजों मैकोट, बछेर, गैर टंगसा, गोलिम, देवर कनेरी, पाणा, पगना, जैसाल, कम्यार, हाट, देवर खडोरा, सैंजी, बिरही व सैकोट गांव की महिला मंगल दल को विधायक निधि से 50-50 हजार रूपये दिए जाएंगे। जोशीमठ ब्लॉक के मेरग, पैनी, ल्यारी, थैणा, देवग्राम, उर्गम, पोखनी, पल्ला जखोला, भेंटा, अरुड़ी, पटुड़ी, पुलना, थेंग, गणाई, किमाणा, डुमक, कलगोठ, पगनो, मोल्टा, लंगसी, सलूड़ डुंग्रा, सुभाई, रिंगी, ढाक, रेगड़ी और हेलंग को भी विधायक निधि की स्वीकृति दी गई है। इन सभी गांवों के लिए विधायक निधि से 25 लाख की स्वीकृति दी गई है।