चमोली। बुधवार को दोपहर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के समीप मारवाड़ी पुल से एक युवक ने उफनाई अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना जोशीमठ और एसडीआरएफ की टीम को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, विनोद सिंह नेगी पुत्र मंगल सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम सतूड़ पोखरी ने नदी में छलांग मारी है। यह युवक जेपी कंपनी में कार्यरत था, उसने नदी में छलांग क्यों मारी, इसकी जांच की जा रही है।
युवक ने उफनाई अलकनंदा में मारी छलांग, पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने ढूंढखोज की शुरू, जेपी कंपनी में था कार्यरत-
