जश्न ए आजादीः केंद्रीय भंडारण निगम में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व–

by | Aug 15, 2022 | रामपुर, राष्ट्रीय | 0 comments

 एफसीआई के अधिकारियों के साथ भूतपूर्व कर्मचारी भी हुए शामिल– 

रामपुरः स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय भंडारण निगम कार्यालय परिसर में भंडार प्रबंधक रामसंजीवन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एफसीआई के अधिका‌री-कर्मचारियों के साथ ही केंद्रीय भंडारण निगम के भूतपूर्व कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया। सुबह ठीक नौ बजे परिसर में झंडारोहण किया गया।

यहां आयोजित कार्यक्रम में भंडार प्रबंधक रामसंजीवन ने आजादी की 75वीं गौरवशाली वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी के संग्राम में अविस्मरणीय योगदान देने वाले सेनानियों का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज देश आजादी के इन स्वर्णिम पलों को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। कनिष्ठ अधीक्षक विनोद प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारा अभिमान है हमारी भारतीयता का प्रतीक है। तिरंगा हमें एक माला में पिरोता है और तिरंगे के नीचे हम सबको गर्व महसूस होता है। उन्होंने सीमा पर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों एवं आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। 

इस मौके पर अधीक्षक नितिन कुमार, अधीक्षक पवन कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर जितेंद्र प्रजापति, एफसीआई के तकनीकी सहायक साकेत जैन के साथ ही भूतपूर्व कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान जलपान और मिष्ठान वितरण भी किया गया। 

error: Content is protected !!