आक्रोशः लड़ेंगे, और तब तक लड़ेंगे जब तक जैसाल गांव में न पहुंच जाए सड़क–

by | Aug 17, 2022 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

 

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शीघ्र सड़क निर्माण शुरू करवाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी– 

गोपेश्वरः पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी पर परियोजना प्रभावित जैसाल गांव के ग्रामीणों ने अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा गया कि जिला प्रशासन और टीएचडीसी अधिकारियों के बीच हुए लिखित समझौते के बावजूद भी आज तक जैसाल गांव में सड़क सुविधा नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने टीएचडीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भेंट कर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।

कहा गया कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। गांव को सड़क से जोड़ने की सहमति टीएचडीसी ने दी थी। टीएचडीसी, जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच 5 अप्रैल 2018 का हुए लिखित समझौते में टीएचडीसी के अधिकारियों ने तीन से चार माह के भीतर सड़क के समरेखण, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया और डीपीआर तैयार करने पर अपनी सहमति दी थी, लेकिन इस ओर आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

जैसाल गांव की ग्राम प्रधान अनिता देवी, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रबल्लभ डंडरियाल, वन सरपंच शालिनी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष दमयंती देवी, पुरुषोत्तम जैसाली, नरेश, सुभाष चंद्र कुलसारी, पूजा, प्रियंका, रेनू, दीप्ति आदि ने कहा कि उन्होंने अपनी नाप भूमि टीएचडीसी को इस समझौते के साथ दी थी कि कंपनी गांव के लिए सड़क निर्माण करेगी। वर्ष 2009 में भी लिखित समझौता हुआ था कि सड़क को लेकर सभी प्रक्रियाएं लोनिवि पूरी करेगा और उस पर होने वाला खर्च कंपनी उठाएगी। लोनिवि ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं लेकिन कंपनी पैसा देने में आनाकानी कर रही है।

error: Content is protected !!