गदेरे में पानी का तेज बहाव होने से फिसला पांव, एसडीआरएफ ने शव किया बरामद–
जोशीमठः ग्राम पंचायत ढाक में एक व्यक्ति ढाक गदेरे में बह गया, जिसका शव एसडीआरएफ ने घटनास्थल से 50 मीटर दूर से बरामद कर लिया है।
24 अगस्त को ग्राम प्रधान ढाक भरत सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ग्राम ढाक के नंदन सिंह बिष्ट उम्र 54 वर्ष जो कि जोंज गांव में गए हुए थे, शाम को वहां से अपने घर लौटते वक्त ढाक गधेरे में पानी के तेज बहाव में फिसल कर गिर गए, जिससे उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है,
इस सूचना पर थाने से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स और एसडीआरएफ की टीम बिना देरी के मौके पर रवाना हुए, देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा परंतु अंधेरा होने की वजह से लापता नंदन सिंह बिष्ट का कुछ पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार को सुबह से एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था। एसडीआरएफ टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर ढाक गधेरे से नंदन सिंह का शव बरामद किया गया है, शव को जोशीमठ सरकारी अस्पताल भिजवाया जा रहा है, जहां पर शव के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।