लगातार 150 घंटे तक आयोजित होगा कवि सम्मेलन, चमोली की ये कवि‌यत्रियां करेंगी प्रतिभाग–

by | Jul 10, 2021 | कोरोना, खेल, चमोली, देहरादून, नैनीताल, मनोरंजन, राजनीति, राष्ट्रीय, रुड़की, साहित्य, स्वास्थ्य, हरिद्वार | 0 comments

गोपेश्वर। रूद्रपुर की साहित्यिक संस्था बुलंदी जज्बात-ए-कलम की ओर से 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से 16 जुलाई तक नॉन स्टोप कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 150 घंटे के इस मेगा कवि सम्मेलन में चमोली जनपद की तेज तर्रार कवियत्री व कलम क्रांति साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष शशि देवली और छात्रा गीता मैंदुली भी प्रतिभाग करेंगी। इस सम्मेलन में 600 से अधिक कवि प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन का आयोजन ऑन लाइन होगा। शशि देवली से बातचीत में उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की मन में उत्सुकता है। 
यह इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड कवि सम्मेलन है। कवि सम्मेलन को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से 16 जुलाई तक लगातार ऑन लाइन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही युवा कवियत्री गीता मैंदुली ने कहा कि यह कवि सम्मेलन मेरी जिंदगी का यादगार सम्मेलन होगा, सम्मेलन के लिए अच्छी तैयारी की गई है। 

error: Content is protected !!