दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि डंपर के परखच्चे उड़ गए, चालक की मौत–
जोशीमठः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को जोशीमठ के समीप चुंगी के पास एक डम्पर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक राजेंद्र सिंह पुत्र कुशाल सिंह उम्र 52 वर्ष, निवासी बालखिला चमोली की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ थाना पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
जोशीमठ थाने के एसआई विनोद रावत ने बताया कि ट्रक जोशीमठ से चमोली की तरफ जा रहा था। चुंगी के पास अचानक डम्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद किया गया है, जो डम्पर चालक का बताया जा रहा है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक अलकनंदा नदी में जा समाया।