राशन कार्ड सत्यापन कार्य हुआ शुरू, यहां 105 राशन कार्ड कर दिए निरस्त–

by | Aug 6, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

चमोली। जिला खाद्य पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को गोपेश्वर में विभाग के अधिकारियों ने राशन की दुकानों का निरीक्षण कर 105 राशन कार्डों को अपात्र मानते हुए निरस्त कर दिया है। अन्य दुकानों में भी सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। शासन से विभाग को यह निर्देश प्राप्त हुआ है। डीएसओ केएल शाह के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने दिनभर राशन की दुकानों का सत्यापन कार्य किया। श्री शाह ने बताया कि सत्यापन कार्य के लिए ब्लॉक स्तर पर भी टीम का गठन किया गया है। समिति की ओर से अपात्र लोगों के राशन कार्ड को निरस्त कर पात्र लाभार्थी के राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी अपने राशन कार्ड बनवाने हैं तो वे जिला पूर्ति विभाग के कार्यालय या अपने नजदीकी खाद्यान्न गोदाम में अभिलेख जमा करवा सकते हैं। 

error: Content is protected !!