उत्तराखंडः जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत–

by | Sep 10, 2022 | दुर्घटना, हरिद्वार | 0 comments

एसओ सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित, जांच के लिए एसआईटी गठित, मचा हड़कंप– 

हरिद्वारः हरिद्वार में शराब पीने से दो दिनों में सात लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले में तत्काल क्षेत्र के एसओ सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। 
पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़/ तेलीवाला फूलगढ़ में जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीमों ने ग्रामीणों को जहरीली शराब पिलाने वाले लोगों के घर और ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने गांव में शराब परोसी है, जिससे इतने लोगों की जान चले गई। घटना के बाद से गांव में आला अधिकारियों का तांता लगा हुआ है। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत बताते हैं कि जहरीली शराब कहां बनी, कहां से लाई गई थी और किसने बांटी, इन सारे बिंदुओं पर छानबीन करते हुए आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। जहरीली शराब पीने से बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ, राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ, अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ, अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ, मनोज 32 निवासी शिवगढ़, तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ, ईश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़ की मौत हो गई है। 

error: Content is protected !!