गोपेश्वर। उद्योगिनी संस्था और बदरी-केदार स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से शुक्रवार को दशोली विकास खंड के निजमूला घाटी के गौणा गांव में बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह ने ग्राम स्तरीय प्रसंस्करण यूनिट का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान महिला समूहों को ग्राइंडर मशीन, जूसर मशीन और मिल्क सेपरेटर मशीन उपलब्ध कराई गई। महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पाद जैसे माल्टा का जूस, पहाड़ी मसाले उत्पाद और बद्री घी का उत्पादन किया जाएगा। इसके पश्चात बदरी-केदार सहकारिता द्वारा संचालित स्थानीय उत्पादों का रोलर मार्ट का भी उद्घाटन डीएफओ बद्रीनाथ आशुतोष सिंह के हाथों हुआ। इस दौरान डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और साथ-साथ ऐसे मार्केट प्लेटफार्म से स्थानीय उत्पादों का अच्छा दाम भी किसानों को मिलेगा। पहाड़ी उत्पाद, जैविक एवं शुद्ध होते हैं, जो लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बता दें कि उद्योगिनी संस्था द्वारा हिमालय क्षेत्र की विलुप्त होने वाली जड़ी बूटियों का कृषिकरण और उससे उत्पाद विकास जैसे ग्रीन टी, हिमालय सुगंधित धूप, पहाड़ी मसाला, पहाड़ी अचार, पोषक अनाज का निर्माण कराया जा रहा है और पहाड़ों की संस्कृति के संरक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में वन विभाग से रेंजर केएल भारती, वन आरक्षी मनोहर सिंह सजवाण, बद्री केदार स्वायत्त सहकारिता के सदस्य और समस्त उद्योगिनी स्टाफ मौजूद रहा।