संस्कृतिः पोखरी में 14 से आयोजित होगा सात दिवसीय शरदोत्सव मेला– 

by | Sep 12, 2022 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट करेंगे प्रतिभाग–  

पोखरीः 14 सितम्बर से विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय हिमवत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का उद्घाटन श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय करेंगे,

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने यह जानकारी देते हुये बताया कि विकास खण्ड मुख्यालय में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय हिमवत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का उद्घाटन 14 सितम्बर को बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजेय करेंगे,

तथा 15 सितम्बर को मेले के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट मेले में शिरकत करेंगे। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ साथ खेल गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। स्कूलों एवं कालेज के छात्र छात्राओं की भाषण, पोस्टर प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि इस बार मेले को भव्य स्वरुप दिया जाएगा। विभिन्न विभागों की ओर से मेले में स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जबकि सांस्कृतिक संध्या में कई नामी गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

error: Content is protected !!