गोपेश्वर। गोपेश्वर थाना पुलिस ने 56 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सुभाष राणा पुत्र धीरेन्द्र सिंह राणा, निवासी ग्राम बैरांगना, थाना गोपेश्वर, उम्र 32 वर्ष को वाहन संख्या UK-07-DV-0214 बैलेनो में अवैध रूप से 56 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिस्की) परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। परिवहन हेतु उपयोग में लाये गये वाहन को भी सीज किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के विरूद्ध थाना गोपेश्वर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।