चमोली पुलिस की सक्रियता बढ़ी, इस घाटी में शराब के विरोध में पुलिस मार रही छापे–
गोपेश्वरः चमोली जनपद की मंडल घाटी के ग्वांड गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे से शिकायत की थी कि चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ मार्ग पर ग्वाड़ में होटल, रेस्टोरेंटों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है।
इस ओर न आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है और ना पुलिस प्रशासन। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। गोपेश्वर था
ना पुलिस ने मंडल घाटी के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंटों में शराब के विरोध में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की सूचना पर ग्राहक होटल से भाग गए। जबकि होटल से कुछ शराब की बोतलें मिली हैं।
पुलिस होटल मालिक को पूछताछ के लिए गोपेश्वर बुलाया है। पुलिस प्रशासन की ओर से कई होटलों में शराब के विरोध में आकस्मिक छापेमारी की गई है। जिसके बाद यहां होटल व्यवसायियों में हड़कंप मचा है।