अटूट आस्थाः सोने की होंगी केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारें– 

by | Sep 16, 2022 | आस्था, देवस्थानम बोर्ड, रूद्रप्रयाग | 0 comments

देश-विदेश के दानी दाताओं ने अर्पित किया भगवान केदारनाथ को सोना-चांदी– 

गुप्तकाशीः  काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिर की तरह केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की चारों दीवारों पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। महाराष्ट्र के एक दानीदाता ने दो माह पूर्व बीकेटीसी से इस कार्य के लिए आग्रह किया था। इसके लिए समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से बीते अगस्त में धर्मस्व एवं संस्कृति सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को पत्र लिखकर शासन से अनुमति मांगी थीं। दो दिन पूर्व उत्तराखंड शासन ने बीकेटीसी को इस कार्य के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर एक दानीदाता के सहयोग से बीकेटीसी ने 2017 में चांदी की पतर चढ़ाई थी। दो कुंतल और तीस किलोग्राम से अधिक चांदी से गर्भगृह की जलेरी, छत्र को भी चांदी से सजाया गया था। लगभग तीन वर्ष पूर्व केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर भी अलग से चांदी का दरवाजा भव्य दरवाजा लगाया गया है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों से चांदी की परतें निकाल दी गई हैं। अभी ट्रायल के तौर पर तांबे की परत चढ़ाई जा रही है, जिससे पता लग सकेगा कि आकार ठीक है या नहीं। कुछ दिन पहले गर्भगृह का नाप लिया गया था, जिसके आधार पर तांबे की परत बनाई गई हैं। इसी नाप के बाद अंत में गर्भगृह की दीवारों, जलेरी और खंभों में सोने की परत लगाई जाएगी। यह कार्य आगामी अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा।

सोने की जो परतें लगाई जांएगी वह लेमिनेट होंगी, जिनकी चमक कम नहीं होगी और इन्हें आसानी से पानी से भी धोया जा सकेगा। बता दें कि दो वर्ष पूर्व एक तीर्थयात्री की ओर से बदरीनाथ धाम को सोने का मुकुट और छत्र भेंट किया गया था। 

error: Content is protected !!