चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान चला रही चमोली पुलिस–
गोपेश्वरः पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक खुद देहरादून से स्मैक लेकर आता है और यहां युवाओं को बेचता है।
पुलिस के अनुसार अवैध नशे रोकने के लिए गठित एएनटीएफ और गोपेश्वर थाना पुलिस ने माणा घिंघराण रोड पर नगर पालिका के प्रतीक्षालय के पास से सूरज नेगी (29साल) निवासी सगर ग्वाड को पकड़ा। उसके पास से चार ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर एकत्रित किए 12200 रुपये बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार युवक ने बताया कि वह खुद स्मैक का आदी है। वह देहरादून जाकर स्मैक लाता है और यहां सकूल-कॉलेजों के छात्रों को बेचता है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।