बदरीनाथ में होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार– 

by | Sep 17, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस टीम ने एक सप्ताह तक राजस्थान के भरतपुर में डाले रखा डेरा, आरोपी का एक साथी को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार– 

गोपेश्वरः चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरो के दूसरे सदस्य को भी चमोली पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर चमोली पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। उसका एक साथी हकिमुद्दीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बदरीनाथ थाने में होटल बुकिंग के नाम पर ठगी के आरोप में चमोली पुलिस ने आरोपी हकिमुद्दीन निवासी भरतपुर राजस्थान को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था। लेकिन उसका दूसरा साथी फरार चल रहा था। एसपी ने आरोपी को पकडऩे के लिए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम एक सप्ताह पहले राजस्थान रवाना हुई। काफी प्रयासों के बाद टीम ने अभियुक्त बिलाल उर्फ भूवला निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाड़ा, तहसील कामा, जिला भरतपुर राजस्थान को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबोच लिया। १५ सितंबर को स्थानीय न्यायालय में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर चमोली लेकर आ गई। आरोपी के खिलाफ बदरीनाथ कोतवाली, राजस्थान के कैथवाड़ा थाने, गुडग़ांव के राजेंद्र पार्क थाने और साइबर क्राइम आउटर नार्थ डिस्ट्रिक दिल्ली में अलग-अलग मामलों में मुकदमें दर्ज हैं।

आरोपी को पकडऩे वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल संजय सिंह, प्रदीप कुकरेती, एसओजी कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल थे।

error: Content is protected !!