चमोली। निजमूला घाटी के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा है। जिसमें बिरही-निजमूला सड़क के सुधारीकरण की मांग की गई है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे प्रतिदिन इसी सड़क से आवाजाही कर राजकीय इंटर कॉलेज निजमूला पहुंचते हैं। लेकिन ब्यारा बाजार में सड़क की स्थिति तालाब जैसी बनी हुई है। यहां जगह-जगह गड्डे पड़े हुए हैं, जिसमें गिरकर वे कई बार चोटिल हो गए हैं। हमारी स्कूल ड्रेस और कॉपी-किताबें कीचड़ से खराब हो जाती हैं। हम अपना दर्द किसे सुनाएं। आपसे हाथ जोड़कर बिनती है कि हमारी सड़क को ठीक करवा दीजिए। महोदय, हमारी पीड़ा और दर्द को पत्र के माध्यम से हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। छात्र प्रियांशु, प्रियंका, रिया, पंकज, अंशिका, आरती, ललिता, शिवानी, भूपेंद्र, दीपक, आदित्य, विपिन, हिमानी, मनोज, भरत, राहुल, अनिल, वीरेंद्र, सुनीता, सुष्मिता, शिवानी, सियासी, आशीष, हर्षवर्धन, सुनील, रीना, संध्या, अनुज, करिश्मा और गोलू ने कहा कि यदि आपने हमारी सुनी ली तो हम आजीवन आपके आभारी रहेंगे।