प्रदीप भंडारी लगातार दूसरी बार राजकीय ‌शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित– 

by | Sep 17, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

प्रदीप भंडारी लगातार दूसरी बार राजकीय ‌शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित– 

पढें, किस प्रत्याशी को कितने मिले वोट, अन्य पदों पर भी हुआ निर्वाचन संंपन्न– 

गौचरः राजकीय शिक्षक संघ की जनपदस्तरीय कार्यकारिणी का शांंतिपूर्वक ढंग से निर्वाचन संंपन्न हो गया है। गौचर में आयोजित संगठन के जनपदीय सम्मेलन में शैक्षिक उन्नयन के मुद्दों पर चर्चा की गयी। सम्मेलन के दूसरे सत्र में संगठन के विभिन्न पदों के चुनाव संपन्न हुए। राजकीय इंटर कॉलेज गौचर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में शैक्षणिक उन्नयन पर चर्चा हुई।

इस दौरान हुए संगठन के निर्वाचन में लगातार दूसरी बार शिक्षक नेता प्रदीप भंडारी राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 1008 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे महावीर जग्गी को 123 मत प्राप्त हुए। प्रदीप पिछली बार दो साल के लिए जिलाध्यक्ष चुनें गये थे, लेकिन कोरोनाकाल में कार्यकारिणी के चुनाव न हो सके, जिससे वे पांच साल तक इस पद पर बने रहे। उपाध्यक्ष पद हेतु पुरुष वर्ग से चार और महिला वर्ग से तीन दावेदार मैदान में थे।

जिसमें से डा० वृजमोहन रावत और सीमा पुंडीर विजयी रहे। मंत्री पद पर प्रकाश चौहान तथा  संयुक्त मंत्री पद पर मोहन सिंह नेगी व मीनाक्षी सती निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री पद पर बीरेंद्र सिंह नेगी और शर्मिला डिमरी ने जीत हासिल की। संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्युली व उपाध्यक्ष वृजेश पंवार के पर्यवेक्षण में चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में कुल  1133 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। 

error: Content is protected !!