सोने का होगा भोले का दरवार,  केदारनाथ गर्भगृह को स्वर्ण मंडित किए जाने का किया स्वागत–

by | Sep 17, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ के धर्माधिकारी, डिमरी पंचायत और व्यापार सभा समर्थन में उतरे– 

जोशीमठः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने का बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने इसे धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप बताया। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि सोना चढ़ाया जाना और मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित किया जाना धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप है। उनका कहना है कि काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग सोमनाथ में भी गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित किया गया है।

बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी का कहना है कि इस कार्य में मंदिर समिति का साथ दें। यह एक उपलब्धि है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबा उदय सिंह रावत ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों को गर्भ गृह को स्वर्णमंडित किए जाने पर एतराज नहीं करना चाहिए।

व्यापार सभा बदरीनाथ के अध्यक्ष विनरोद नवानी ने कहा कि यह कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने विरोध को औचित्यहीन बताते हुए कहा कि मंदिरों में दानीदाताओं द्वारा सोना, चांदी अर्पित किया जाता रहा है। वहीं पांडुकेश्वर-बदरीनाथ धाम के हकहकूकधारियों ने भी कहा कि विरोध उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान का दरवार स्वर्ण जड़ित है तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

error: Content is protected !!