दुर्घटनाः पानी के टेंकर के साथ वाहन की हुई जोरदार टक्कर– 

by | Sep 18, 2022 | दुर्घटना, रूद्रप्रयाग | 0 comments

पांच व्यक्ति घायल, पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, एक घायल किया रेफर–
रुद्रप्रयागः जवाड़ी बाईपास से 50 मीटर श्रीनगर की ओर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर पर श्रीनगर की ओर से आ रही कार संख्या DL4CND 9013 जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे जो दिल्ली से आए थे तथा केदारनाथ जाना था।उक्त कार टैंकर से टकरा गई जिसमें सवार 5 व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया जिसमें से एक व्यक्ति राकेश पुत्र रमेश प्रसाद निवासी सागर पुर नई दिल्ली को सिर पर चोट लगने के कारण श्रीनगर रेफर किया गया है।

अन्य घायलों के नाम  1. दीपक पुत्र केदार प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी सागरपुर दिल्ली 2. राहुल पुत्र बाल सिंह निवासी सागरपुर दिल्ली 3. छेम शिखर उर्फ जीतू पुत्र गणेश प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी पटना बिहार ड्राइवर 4. गोलू पुत्र योगेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी सागरपुर दिल्ली सामान्य स्थिति में हैं।

error: Content is protected !!