चमोलीः यहां कभी भी लंबे समय के लिए बंद हो सकता है बदरीनाथ हाईवे–

by | Sep 18, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

मलबे के साथ टूटे चीड़ के पेड़ भी आए हाईवे पर, बार-बार बाधित हो रहा हाईवे, तीर्थया‌त्री हो रहे परेशान–

गोपेश्वरः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन थम नहीं रहा है। मलबे का शीघ्र निस्तारण न होने से यहां कभी भी यहां हाईवे लंबे समय के लिए बाधित हो सकता है। रविवार को भी सुबह सात से नौ बजे तक हाईवे बाधित रहा। भूस्खलन क्षेत्र में पहाड़ी से बोल्डरों के छिटकने का भी खतरा बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से यहां हाईवे के दोनों ओर चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के दौरान यहां पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया था, तब से हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। यहां धीरे-धीरे पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण चीड़ के पेड़ भी टूट रहे हैं। जो मलबे के साथ हाईवे पर आ रहे हैं।

नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव का कहना है कि पर्थाडीप में हाईवे से मलबे को हटाने के लिए अतिरिक्त जेसीबी की तैनाती की जानी चाहिए। यहां हिल साइड जमा टनों मलबे का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र जिलाधिकारी और एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) के अधिकारियों से भी भेंट की जाएगी।

error: Content is protected !!