गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गोपेश्वर में ली दिशा की बैठक–

by | Sep 20, 2022 | चमोली, राजकाज | 0 comments

अधिकारियों को आवश्यक रुप से बीडीसी बैठकों के जाने के ‌दिए निर्देश, इन योजनाओं पर भी हुई चर्चा– 

गोपेश्वरः गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मंंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में समय और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बैठक में केंद्र पोषित योजनाओं में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, पीएम फसल बीमा आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए। साथ ही बीडीसी बैठकों को रोस्टर के आधार पर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन बैठकों में आवश्यक रुप से अधिकारियों को भी उपस्थित रहने को कहा, जिससे समस्याओं का वहीं पर निराकरण हो सके।

इसके अलावा बंद सड़कों को खोलने, खराब विद्युत पोलों को बदलने, जर्जर विद्यालयों का निरीक्षण करने, मनरेगा मजदूरी का समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध चिकित्सकों और संशाधनों के बारे में जानकारी लेते हुए मरीजों को सभी दवाइयां अस्पताल से ही मुहैया कराने को कहा। चिकित्सालयों में मरीजों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह ने केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. राजीव शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!