तंग हालत में पहुंचा चीन सीमा तक जाने वाला मलारी हाईवे– 

by | Sep 20, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

मलबा और बोल्डर आने से साढे नौ घंटे तक ठप रही वाहनों की आवाजाही– 

जोशीमठः उत्तराखंड के चमोली जनपद से लगी चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे बेहद तंग हालत में पहुंच गया है। मंगलवार को यहां सलधार में हाईवे करीब नौ घंटे तक अवरुद्घ रहा। हाईवे अवरुद्घ होने से स्थानीय लोगों के साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही रुकी रही। सुबह दस बजे हाईवे अवरुद्घ हो गया था, जो देर शाम साढ़े सात बजे खुल पाया।

इन दिनों नीती घाटी में लाता की मां नंदा की दिवारा यात्रा चल रही है, जिससे यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने पैतृक गांवों में पहुंच रहे हैं। हाईवे के अवरुद्घ होने से ग्रामीणों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई ग्रामीणों ने करीब दो किलोमीटर की दूरी पैदल नापी। यहां अभी भी हाईवे की स्थिति बेहद खराब है। जगह जगह चट्टान पर बोल्डर अटके हैं। 

स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि घाटी में इन दिनों कई प्रवासी ग्रामीण भी मां नंदा की दिवारा यात्रा में पहुंचे हैं। हाईवे अवरुद्घ होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हाईवे खुलने के बाद स्थानीय लोगों और सेना के जवानों ने राहत की सांस ली।

error: Content is protected !!