गिनाई अपनी प्राथमिकताएं, वे पुलिस लाइन के कार्यों को भी देखेंगे–
गोपेश्वरः चमोली जिले में स्थानांतरण होकर आए नए पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह ने बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें चमोली सर्किल का सर्किल ऑफिसर नियुक्त किया है। साथ ही वे पुलिस लाइन के कार्यों को भी देखेंगे।
प्रमोद शाह इससे पहले नैनीताल जिले में तैनात थे। नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई, उन्होंने कहा कि नगर में सुव्यवस्थित यातायात, शांति व्यवस्था और नशामुक्ति अभियान व सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।