घाट ब्लॉक के इन गांवों में उंगलियां घिस गई पर नहीं हो पा रही फोन पर बात, ग्रामीण परेशान-

by | Jul 10, 2021 | कोरोना, खेल, चमोली, देहरादून, नैनीताल, मनोरंजन, राजनीति, राष्ट्रीय, रुड़की, साहित्य, स्वास्थ्य, हरिद्वार | 0 comments

चमोली। रामणी क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में विख्यात है, यहां वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन क्षेत्र में लचर संचार सेवा से स्थानीय लोग परेशान हैं। क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों की हाथों की उंगलियां दर्द करने लग गई, लेकिन मोबाइल फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कमजोर सिग्नल होने के कारण लोग अपने सगे संबंधियों से बात नहीं कर पा रहे हैं। ल्वाणी, रामणी, घूनी आदि गांवों में संचार सेवा बदहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बीएसएनएल के साथ ही निजी संचार सेवाएं भी सुचारु काम नहीं कर पा रही हैं। जिले में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों का कोई अत्ता-पत्ता नहीं है और ना ही इन अधिकारियों का उपभोक्ताओं से सीधा संवाद होता है। ग्रामीण अपनी समस्या बताएं भी तो किसे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से क्षेत्र में संचार सेवा दुरुस्त करने की मांग उठाई है। 

error: Content is protected !!