चमोली में भी रिसॉर्ट और होटलों का सत्यापन कार्य पकड़ेगा जोर– 

by | Sep 26, 2022 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ली कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर भी दिए कड़े निर्देश– 

 गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित सभी रिजॉर्ट व होटल का सत्यापन कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रिसार्ट व होटलों के सत्यापन के लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी व पर्यटन अधिकारी को नामित सदस्य बनाया गया है। उन्हें एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, फेरीवालों और निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों का भी आवश्यक रुप से सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने वाले अपराधिक मामले 24 घंटे में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज प्रचारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!