आंदोलनः यहां शिक्षकों की तैनाती के लिए अभिभावकों ने शुरू किया क्रमिक धरना–

by | Sep 26, 2022 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गडोरा की विभिन्न समस्याएं उठाई, आमरण अनशन की चेतावनी– 

पीपलकोटीः अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में शिक्षकों और प्रधानाचार्य की तैनाती, बोर्ड परीक्षा केंद्र यथावत रखने के साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रांगण में ही क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो क्रमिक धरने को बेमियादी अनशन में तब्दील कर लिया जाएगा।

बंड संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती ने कहा कि मांगों को लेकर पूर्व में भी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक रुप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आंदोलन की अब एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही इंटर कॉलेज गडोरा को बोर्ड परीक्षा केंद्र यथावत रखने और विद्यालय की पुरानी भूमि व भवन को आईटीआई को हस्तांतरित करने की मांग उठाई है। पहले दिन बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल साह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित, गजेंद्र सिंह राणा, नरेंद्र सिंह रावत, कुलदीप नेगी, रणजीत फरस्वाण, कलपेश्वरी, राधा, सुमन, संगीता ने धरना दिया।

error: Content is protected !!