चमोलीः नशे के कारोबार पर चमोली पुलिस का पहरा–

by | Sep 27, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

808 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस ने यहांं एक युवक को धर दबोचा–
चमोलीः पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद को नशामुक्त करने के लिए नशे को सौदागरों को गिरफ्तार करने व नशे के विरुद्ध आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में कल दिनांक 26.09.2022 को प्रभारी एएनटीएफ/एसओजी उप निरीक्षक नवनीत भण्डारी के नेतृत्व में एएनटीएफ एसओजी की टीम और उपनिरीक्षक अजीत कुमार कोतवाली जोशीमठ द्वारा जोशीमठ क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मारवाड़ी पुल के पास से अभियुक्त देवेन्द्र लाल पुत्र बांकेलाल निवासी- ग्राम व पोस्ट थैंग,तहसील जोशीमठ जनपद चमोली को 808 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया,

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी एएनटीएफ/एसओजी उप निरीक्षक नवनीत भंडारी, उपनिरीक्षक अजीत कुमार कोतवाली जोशीमठ, कॉस्टेबल मनमोहन सिंह एएनटीएफ/ एसओजी, कॉस्टेबल महेंद्र सिंह एएनटीएफ/ एसओजी और कांस्टेबल यतेंद्र एएनटीएफ/एसओजी शामिल थे। 

error: Content is protected !!