ध्यान, तपस्या करने केदारनाथ से छह किमी आगे मंदाकिनी ग्लेशियर पहुंचा बिहार का युवक, वहीं फंस गया–

by | Sep 28, 2022 | आस्था, रूद्रप्रयाग | 0 comments


युवक का एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू–

केदारनाथः  केदारनाथ धाम से आगे मंदाकिनी ग्लेशियर में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना बुधवार को केदारनाथ पुलिस चौकी की ओर से एसडीआरएफ को दी गई। बताया गया कि केदारनाथ धाम से छह किमी आगे एक व्यक्ति मंदाकिनी ग्लेशियर के पास फंसा हुआ है, जिसे वापिस लाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम उक्त व्यक्ति की खोजबीन हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 
रेस्क्यू टीम लगभग छह किमी पैदल मार्ग व खड़ी चढ़ाई से होते हुए उक्त व्यक्ति तक पहुंची, जिसकी स्थिति अत्यधिक खराब थी। उक्त व्यक्ति से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ कि उसका नाम पंकज कुमार, उम्र- 27 वर्ष व निवासी- दरभंगा, बिहार बताया गया। बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि वह कुछ दिन पूर्व ध्यान करने के लिए यहां आया था तथा बिना कुछ खाये पिये यहीं पर बैठा था। परन्तु जब उसका स्वास्थ्य खराब होने लगा तो वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद खाना व पीने के लिए पानी दिया गया। तत्पश्चात डंडी-कंडी के माध्यम से श्री केदारनाथ लाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तीर्थयात्री युवक की हालत स्थिर है। 

error: Content is protected !!