चमोलीः आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश–

by | Sep 29, 2022 | चमोली, बैठक | 0 comments

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश–

गोपेश्वरः आपदा न्यूनीकरण के अंतर्गत सुरक्षात्मक कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत, पुर्निर्माण हेतु राज्य आपदा मोचन निधि एवं आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा जो भी सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं, उनका प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करें, ताकि प्रस्तावों को शासन को भेजा जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जर्जर स्थिति में जो भी पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल एवं अन्य परिसंपत्तियां हैं, उनका प्रस्ताव तीन दिनों के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ सुमन राणा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी के साथ ही कई अधिकारी मौजूद थे।  

error: Content is protected !!