आस्थाः बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या 14 लाख के पार– 

by | Oct 1, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ धाम में मौसम सुहावना, देश-विदेश के तीर्थयात्री पहुंच रहे बदरीनाथ धाम– 

जोशीमठः बदरीनाथ धाम के दर्शनों को देश-विदेश से तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संख्या 14 लाख के पार हो गई है। धाम के दर्शनों के बाद तीर्थयात्री देश के अंतिम गांव माणा भी पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ धाम तक पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ हाईवे पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हेलंग से जोशीमठ के बीच इन दिनों हाईवे चौड़ीकरण कार्य चल रहा है, साथ ही नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप में भी हाईवे भूस्खलन से खतरनाक बना हुआ है। इसके बावजूद भी तीर्थयात्रियों के पहुंचने का रैला लगा हुआ है। तीर्थयात्री आस्था पथ की दुश्वारियों को भूलकर बदरीनाथ धाम में सुकून महसूस कर रहे हैं।

पंजाब के तीर्थयात्री देवेंद्र और अतुल का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ पहली बार बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे हैं। बदरीनाथ के बारे में इंटरनेट पर पड़ा था। लेकिन यहां आकर मन मष्तिस्क को सुकून मिल रहा है। इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी बना हुआ है। श्राद्घ पक्ष के बाद से धाम में तीर्थयात्रियों की आवाजाही फिर से बढ़ गई है। सुबह ग्यारह बजे तक बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों की लंबी लाइन लग रही है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभी तक 14 लाख 9395 तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं।  

error: Content is protected !!