दुखदः निम के 34 प्रशिक्षुओं सहित 41 एवलांच में दबे, चार की मौत– 

by | Oct 4, 2022 | आपदा, उत्तरकाशी | 0 comments

द्रौपदी का डांडा चोटी का कर चुके थे सफल आरोहण, लौटने के दौरान हुआ हादसा–

उत्तरकाशीः 5771 मीटर की द्रौपदी का डांडा चोटी के आरोहण को गया निम के 34 प्रशिक्षुओं व 5 प्रशिक्षकों सहित 41 लोगों का दल एवलांच की चपेट में आ गया। इस हादसे में चार लोगों के मरने की सूचना है, जबकि दल में मौजूद अन्य सदस्य लापता हैं। घटना के शीघ्र बाद वायुसेना

के हेलीकॉफ्टर रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे। लेकिन बर्फबारी के चलते वह क्षेत्र का रैकी कर लौट गए। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर रेस्क्यू नहीं कर पाए। अब बुधवार को मौसम सामान्य होने के ‌बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) में एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के लिए आए 34 प्रशिक्षुओं, 7 प्रशिक्षकों व एक नर्सिंग स्टाफ सहित कुल 42 सदस्यीय टीम हाई एल्टीट्यूट ट्रेनिंग के लिए डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में गई थी। ‌यह दल 25 सितंबर को ग्लेशियर क्षेत्र में स्थित द्रौपदी का डांडा के बेस कैंप पर पहुंचा। बाद में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग के लिए नर्सिंग स्टाफ को छोड़ सभी कैंप वन में पहुंच गए थे।

मंगलवार को द्रौपदी का डांडा चोटी का आरोहण कर लौट रहे दल के ऊपर से अचानक एवलांच आ गया। जिससे वे इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना सुबह दस बजे प्रशासन को मिल गई थी। डीएम अ‌भिषेक रूहेला ने सूचना मिलते ही सरकार से मदद मांगी।

जिसके बाद सहारनपुर स्थित सरसावा एयरपोर्ट से वायुसेना के दो चीता हेलीकॉप्टर घटना स्थल में रेस्क्यू के लिए पहुंचे। घटनास्थल से चार शव भी बरामद कर लिए गए हैं। क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे रेस्क्यू को आधे में ही छोड़ना पड़ा। अब बुधवार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। 

error: Content is protected !!