नंदप्रयागः निबंध प्रतियोगिता में मीनाक्षी रही प्रथम– 

by | Oct 6, 2022 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुई नंदप्रयाग और जोशीमठ में प्रतियोगिताएं, देखें परिणाम–

नंदप्रयाग/जोशीमठः राजकीय इंटर कॉलेज नंदप्रयाग में चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र की ओर से वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मीनाक्षी प्रथम, सपना खनेड़ा द्वितीय और अवंतिका तृतीय स्थान पर रही।

नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा पारीस्थितिकी तंत्र के लिए बहुत जरूरी है। चमोली जिला पर्यारण के क्षेत्र में दुनिया को मार्गदर्शन कराता है। केंद्र के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने वन्य जीवों की सुरक्षा संबंधी कानूनों पर विस्तार से बात रखी।

इस दौरान समाज सेवी मंगला कोठियाल, वनक्षेत्राधिकारी भवान सिंह परमार, टीएस सजवाण, लक्ष्मी प्रसाद मलगुड़ी, अवतार बिट, बीएस सुंदरियाल, हरेंद्र रावत, अनीता आर्य आदि मौजूद रहे। 

इधर, जोशीमठ में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। वन एवं वन्यजीव संरक्षण पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

जिसमें यशवंत सिंह नेगी ने प्रथम, दिव्यांशु ने द्वितीय और स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने कहा कि बच्चों को समग्र जानकारी रखना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को कुछ टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल, जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, चंद्रमोहन राणा, अभिषेक बिष्ट आदि मौजूद थे। 

error: Content is protected !!