दिल्ली। यदि आपने कोरोना टीका लगवा लिया है, तो टीकाकरण का प्रमाण पत्र लेना न भूलें। यह कई जगहों पर काम आ सकता है। अब कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोग व्हाट्सएप पर आसानी से प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। आप तीन आसान चरणों में माइजीओवी (MyGov) कोरोना हेल्पडेस्क के माध्यम से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले मोबाइल फोन संपर्क नंबर सुरक्षित करें: +91 9013151515, —-व्हाट्सएप पर ‘covid certificate’ टाइप करें और भेजें, इसके बाद ओटीपी दर्ज करें। फिर सेकंडों में अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें। यदि आप 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं तो शीघ्र ही कोरोना टीकाकरण करवा लें। कोरोना टीकाकरण के लिए राज्यों के सभी जनपदों में केंद्रों की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी गई है।