कार्रवाईः गैरहाजिर रहने पर डीएम ने रोका अधिकारियों का वेतन–

by | Oct 7, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

डीएम हिमांशु खुराना ने कहा- जिलास्तरीय बैठकों को गंभीरता से लें अधिकारी–

गोपेश्वरः जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक और समाज कल्याण अधिकारी अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेश तक दोनों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। डीएम ने अधिकारियों को जिला स्तर की बैठकों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों की जो भी समस्या हो उसे तत्काल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से संज्ञान में लाएं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील स्तर की समस्याओं के लिए एसडीएम से संपर्क करें। कोई समस्या हो तो तत्काल संज्ञान में लाएं।

बैठक में भूतपूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधियों ने थराली, नारायणबगड़ और जोशीमठ में सैनिक विश्राम गृह बनाने, थराली में ईसीएचएस की शाखा खोलने, पूर्व सैनिक पुनर्वास संस्था से दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जटिलता को सरल बनाने और उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों के आश्रितों को ही रोजगार देने की बात रखी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कमांडर हेमंत कुमार ने सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय से संचालित योजनाओं और कार्यों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, सीटीओ सूर्य प्रताप सिंह, जिला सैनिक कल्यााण कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीप चंद्र पांडे सहित विकासखंडों के प्रतिनिधि और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!