दो टूकः पुलकित आर्य के पिता रसूकदार नेता, जांच कर सकते हैं प्रभावित–

by | Oct 7, 2022 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा- अंकिता हत्याकांड में सुबूतों से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई करें सरकार– 

गोपेश्वरः बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा‌ कि अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि वह भाजपा के रसूकदार नेता हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

विधायक ने गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता में कहा कि जिस वंतरा रिजार्ट में अंकिता काम करती थी वहां से पूर्व में भी एक युवती के गायब होने की चर्चा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिर्जाट में जिस वीआईपी को एक्ट्रा ट्रीटमेंट देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था उसका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही एसटीएफ क्या उसके गिरेबान तक पहुंच पाएगी जो सत्ता से जुड़ा हो। उनका कहना है कि इस मामले में कई रसूकदारों की संलिप्तता सामने आ रही है। इसी लिए हम इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।

कहा कि वंतरा रिर्जाट को नीलाम कर उसके पैसे अंकिता के परिजनों को दिए जाएं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सुबूतों को मिटाने के लिए रिर्जाट को तोड़ा गया। उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने रिर्जाट को तुड़वाया। पत्रकार वार्ता में उषा रावत, अरविंद नेगी, योगेंद्र बिष्ट, ओम प्रकाश नेगी भी मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!