चमोलीः विज्ञान मेले में दीक्षांत, प्रिया, कविता रहे प्रथम– 

by | Oct 10, 2022 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

दशोली विकासखंड का विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान मेला संपन्न–

गोपेश्वरः विकासखंड दशोली की विज्ञान प्रदर्शन व विज्ञान मेला राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में संपन्न हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक मॉडल प्रस्तुत किए।

विज्ञान मेले में विकासखंड के 23 विद्यालयों के 264 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान ड्रामा में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ प्रथम और जीजीआईसी गोपेश्वर दूसरे स्थान पर रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसके तहत जूनियर वर्ग में सूचना और प्रोद्यौगिकी विषय में सुबेध प्रेम विद्यामंदिर गोपेश्वर के दीक्षांत, पर्यावरण और अनुकूल सामग्री में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ की दिया, परिवहन और नवाचार में नैग्वाड़ की ही प्रिया, पर्यावरण संबंधी चिंताओं में कविता, नवाचार के साथ एतिहासिक विकास में जीआईसी सावरीसैंण के युवराज, गणित में जीआईसी ग्वाड़ की एकता प्रथम स्थान पर रही।

सीनियर वर्ग के सूचना एवं प्रौद्यौगिकी में जीआईसी सावरीसैंण के प्रियांशु राणा, पर्यावरण अनुकूल सामग्री में जीआईसी नंदप्रयाग की सपना खनेड़ा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में जीआईसी सावरीसैंण के सागर नेगी, परिवहन एवं नवाचार में जीआईसी सावरीसैंण की दीया प्रथम स्थान पर रही। इस दौरान दशौली विकासखंड के विज्ञान समन्वयक योगेंद्र सिंह कुंवर, सहसमन्वयक रामकुमार थपलियाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!