चमोलीः राजकीय शिक्षकों ने उठाई पदोन्नति की मांग–

by | Oct 10, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

इन मुद्दों को लेकर आयोजित हुई राजकीय शिक्षक संघ की बैठक–

पोखरीः राजकीय शिक्षक संघ की पोखरी शाखा की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत मांगों पर चर्चा की गई। जिसमें पदोन्नति सहित अन्य समस्याओं के प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यों के पदों पर शतप्रतिशत पदोन्नति की जाए।

एलटी से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति की जाए, चयन और प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतन वृद्धि सातवें वेतनमान के अनुसार दिया जाए। एक्ट के अनुसार हर साल शतप्रतिशत स्थानांतरण किया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर संघ गंभीर है।

कई बार इन मांगों को लेकर लिखित और मौखिक रुप से जिले से लेकर निदेशालय तक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। मांगों को लेकर संघ का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर महामंत्री महावीर सिंह, संगठन मंत्री संदीप नेगी, महिला उपाध्यक्ष उर्मिला नेगी आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!